करोड़ों दिलों में बसी माधुरी दिक्षित नेन की लाइफ में एक ऐसा भी दौर था जब उनकी दोस्ती संजय दत्त से काफी गहरी थी। अब जब संजय दत्त की बायोपिक बन रही है, तो फिल्मी गलियारों में ये चर्चाएं हैं कि माधुरी ने संजय दत्त और राज कुमार हिरानी को फोन करके फिल्म से अपने सीन्स हटाने के लिए रिक्वेस्ट की है।
