1. खाद का रखें ध्यान
मानसून के समय अपने पौधों में खाद की जगह मॉस का उपयोग करें। मानसून में अच्छी पैदावार के लिए महीने में कम से कम दो बार खाद बदलें। खाद, मिट्टी, बालू की मात्रा संतुलित हो।
2. बॉलकनी में लगाएं ये पौधे
बागवानी के लिए आपको जगह नहीं मिलती तो इसके लिए आप बालकनी चुन सकते हैं। आप बालकनी में मनी प्लांट लगाएं ताकि वो मॉनसून में ज्यादा फले फूले। मानसून के दौरान पौधों को खुले आसमान के नीचे रखें ताकि उनकी जड़ें मजबूत हो सकें।
अगर आप चाहते हैं कि मॉनसून में पौधे खिलखिलाएं तो सूखे पत्तों, टहनियों को बारिश के दिनों में काटकर अलग कर दें, इससे वो आसानी से बढ़ते रहेंगे। ये मॉनसून के लिए बेहतर ऑप्शन है।
4. गमलों का पानी बदलते रहें
मॉनसून में गमलों में बारिश का पानी भर जाता है इससे पौधे सडऩे लग जाते हैं और पौधे धीरे-धीरे मुरझा जाते हैं इसलिए समय-समय पर पानी निकालते रहें।
5. कीटनाशक दवाओं का प्रयोग
पौधे को कीटाणुओं से बचाने के लिए कीटनाशक दवाओं जैसे- मैलाथीन और गैमक्सीन इत्यादि का नियमित रूप से छिड़काव करवाएं।
