लंबे समय से ‘इंडियन आइडल’ शो के सेट पर देखा जा रहा है कि आदित्य नारायण और नेहा कक्कड़ की शादी को लेकर बाते चल रही है। सिर्फ बाते ही नहीं बल्कि आने वाली 14 तारीख को इन दोनों की शादी होगी इस बात का भी ऐलान कर दिया गया था। और इस बात का ऐलान और किसी ने नहीं बल्कि खुद आदित्य नारायण ने किया था।  
हालांकि कुछ दिन पहले ही इस बात पर से पड़दा उठ गया था कि शो में नेहा और आदित्य की शादी को लेकर ड्रामा रचा जा रहा है। जिसका खुलासा खुद आदित्य के पिता उदित नारायण ने किया था। लेकिन सोशल मीडिया पर तो कुछ और ही नजर आ रहा है। 
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें नेहा और आदित्य शादी करते हुए नजर आ रहे हैं। जी हां, यह खबर है तो चौंकाने वाली लेकिन सच्ची भी उतनी ही है। क्योंकि वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि आदित्य के हाथों में जय माला है और वह पूरे दुल्ह के लिवाज में खड़े हो रखे हैं। वहीं नेहा भी वीडियो में हस्ती हुई नजर आ रही हैं। 
View this post on Instagram

All set for the wedding!!#adityanehakishaadi #AdityaNarayan #NehAditya #NehuWedsAdi #NehaKakkar #indianidol11

A post shared by Neha Aditya (@_nehaaditya_) on

बता दें यह वीडियो इंडियन आइडल शो के मंच की हैं जहां दोनों की शादी का ऐलान भी हुआ था और वहीं शादी का मंडप भी लगा है। अब शादी की पूरी रस्में कैसे हुई यह तो 14 तारीख को ही देखने को मिलेगा। 
आपको बता दें, उदित नारायण ने एक इंटरव्यू के दौरान कई बातों का खुलासा किया था। उन्होने कहा था, “आदित्य हमारा इकलौता बेटा है। उसकी शादी की अफवाह सही होती तो मैं और मेरी पत्नी खुश होते। लेकिन आदित्य ने हमें इस बारे में कुछ नहीं बताया है।” उदित नारायण ने मीडिया को और फैंस को इस बात की तसल्ली भी करा दी कि, जब भी उनके बेटे की शादी होगी वो इस बात की जानकारी सभी को देंगे। उदित नारायण ने किए इस खुलासे के बाद ये साफ हो गया है कि, ये शादी केवल शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए चल रही है।