धरती की खूबसूरत सरंचना को समर्पित प्रतिष्ठित लैंडस्केप फोटोग्राफर आफ द ईयर पुरूस्कारों की घोषण कर दी गई है। फोटोग्राफर क्रिसटोफर एंडर्सन की फियोड्र्स ग्रीनलैंड स्थित स्कोर्सबी सुंड की तस्वीर चुनिंदा फोटोज़ में शुमार हो गई है। स्कोर्सबी सुंड नाम का ये फियोर्ड 163 मील लंबा है। फियोर्ड दरअसल, तीखी ढलानों वाली पतली चट्टानों पहाड़ों यां हिमखंडों को कहते हैं। उत्तरी अमरीका के उत्तर पूर्व में स्थित ग्रीनलैंड द्वीप पर्यटकों को खासा पसंद है। यहां 350 प्रकार के जंगली फूल और 600 प्रकार की काईयां पाई जाती है। दुनियाभर से इन पुरूस्कार के लिए 3800 प्रविष्टियां आई थीं।