अंडर वाटर फोटोग्राफ आफ द इयर 2021 प्रतियोगिता में इस तस्वीर ने वाइड एंगल वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया है। अमेरिकी फोटोग्राफर रैनी कोपोजोला ने फ्रेंच पोलिनेशिया के मूरिया तट पर इस तस्वीर को कैप्चर किया। प्रतियोगिता के निर्णायकों ने इस तस्वीर के बारे में कहा कि प्रशांत महासागर के एक शांत कोने में रीफ शार्क और समुद्री पक्षियों के बीच सुर्यास्त का दृश्य शानदार है। यह आशा की तस्वीर है, जिसमें पानी के बाहर और भीतर दोनों जगह पर जीवन दिखाई दे रहा है। रैनी कहते हैं कि मैं समुद्र के अंदर था। शार्क मेरे पास से गुज़री मैं खुशकिस्मत था और उसी वक्त पक्षियों की एक टोली भी वहां आ गई।
इस तस्वीर को मिला अंडर वाटर फोटोग्राफ आफ द इयर का खिताब
