कुछ कॉमन सेक्स मिथकों के बारे में सही जानकारी: Sex Myths Truth
Sex Myths Truth

Sex Myths Truth: सेक्सुअलिटी मानव जीवन का अहम पहलू है और लोगों के पास इसके बारे में सही जानकारी उपलब्ध नहीं है क्योंकि हमारे देश में इस विषय पर खुलकर बात करना नेचुरल नहीं माना जाता है l आज कुछ ऐसे फैक्ट्स को जानकर आश्चर्य होगा जिसके विषय में आपको सही जानकारी नहीं है l इस लेख में हम बात करेंगे कुछ ऐसे कॉमन सेक्स मिथ के बारे में जिससे आप इस विषय को खुलकर समझ सकते हैं

Also read : Fexting Problem: क्यों आपको टेक्स्ट मैसेज पर नहीं झगड़ना चाहिए?

मिथक : ज्यादा सेक्स मतलब ज्यादा अच्छी सेहत

Sex Myths Truth
Though Sex Is Associated with health benefits , quality also matters

लोग यह समझते हैं कि हमारी सेक्सुअल लाइफ जितनी अच्छी है उतना ही अधिक हमें स्वास्थ्य लाभ मिल सकता है पर अधिक मायने यह रखता है कि उसकी क्वालिटी कैसी है l क्या यह दोनों पार्टनर्स के लिए संतोषजनक है, या इसमें दोनों की सहमति है और क्या यह नियमित रूप से है l यह सभी बातें इमोशनल वैल बीइंग में मदद करती हैं l आवश्यक बात यह है कि इसमें संतुलन हो और कम्यूनिकेशन गैप ना हो l

मिथक : आकार रखता है मायने

Intimacy And Mutual Pleasure matters the most
Size Does not determine sexual satisfaction


वास्तविकता यह है कि पुरुष जननांग का आकार यह तय नहीं करता की सेक्सुअल सेटिस्फेक्शन उसके कारण अधिक होगा बजाए इसके आपका इमोशनल कनेक्शन, आपस में आपका कम्युनिकेशन और कंपैटिबिलिटी इसमें अहम् भूमिका रखते हैं l आपके संबंध में आपकी एक दूसरे से इंटिमेसी और आपसी आनंद आपको सेटिस्फेक्शन देगी l


मिथक : कंडोम का इस्तेमाल नही होता है आराम दायक

Modern condom gives comfort
It ensures a Safer practice


अनचाही प्रेगनेंसी और यौन संचारित इन्फेक्शन को रोकने के लिए कंडोम का इस्तेमाल जरूरी है l आजकल बाजार में ऐसी क्वालिटी के कंडोम उपलब्ध हैं जो आरामदायक हैं l वह सेंसेशन को बेहतर करते हैं इसलिए सेक्सुअल एक्टिविटीज के दौरान इनका इस्तेमाल करना आपकी तरफ से एक सुरक्षित और जिम्मेदार कदम है I


मिथक : ऑर्गेज्म को एक्सप्रेस करना मतलब ज्यादा आनंद अनुभव करना


रियलिटी यह है कि कुछ ना बोलने का मतलब असंतोष नहीं होता है l हर व्यक्ति अपने तरीके से खुशी व्यक्त करता है l अपनी इच्छाओं और अपनी प्राथमिकताओं के बारे में अपने साथी से बात करें l यह आपको संतुष्टि देगा और आपका सेक्शुअल एक्सपीरियंस आनंद दायक रहेगा l


मिथक : महिलाए नही देखती पोर्न


पोर्न उपभोग महिलाएं नहीं करती ऐसा जरूरी नहीं है क्योंकि वास्तविकता यह है कि कई महिलाएं दृश्य उत्तेजना और कामोत्तेजकता का आनंद लेती हैं l हर किसी की प्राथमिकताएं अलग-अलग हो सकती हैं l आपकी सीमाएं और आपकी साझा रुचिया आपकी आपसी संतुष्टि और समझ को बढ़ा सकती हैं l


मिथक : आप अपने पीरियड्स के दिनों में गर्भधारण नही कर सकते


यूं तो पीरियड्स के दौरान गर्भधारण की संभावना कम होती है लेकिन यह असंभव नहीं है I स्पर्म, रिप्रोडक्टिव ट्रैक्ट में कई दिनों तक एक्टिव रहते हैं जिससे गर्भधारण होने के चांसेस बढ़ जाते हैं यदि आप प्रेगनेंसी प्लान नहीं करना चाहते हैं तो रिलायबिल गर्भ निरोधक तरीकों का उपयोग किया जाना चाहिए

मेरा नाम दिव्या गोयल है। मैंने अर्थशास्त्र (Economics) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से हूं। लेखन मेरे लिए सिर्फ एक अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि समाज से संवाद का एक ज़रिया है।मुझे महिला सशक्तिकरण, पारिवारिक...