प्रेगनेंसी के समय अगर कोई नया लक्षण सामने आ जाए तो सबसे पहले डॉक्टर के ऑफिस में फोन करें। वे वहां नहीं हैं, तो लक्षण बताते हुए संदेश छोड़ें। यदि कुछ ही मिनटों में वहां से फोन न आए तो दोबारा फोन करें या पास के आपातकालीन कक्ष में नर्स को सारी स्थिति बताएं। यदि वे आने को कहें तो डॉक्टर को सूचना देकर वहां पहुंचें। अपनी समस्या या तत्काल लक्षण बताते समय, हर उस लक्षण के बारे में बताएं, जिसका एहसास हुआ हो। उन्हें बताएं कि लक्षण को सबसे पहले कब देखा या वह कितनी बार हुआ। या कितना हल्का या गंभीर था।

तत्काल फोन करें :-

  • हल्की ऐंठन का पेट के निचले हिस्से में दर्द के साथ ब्लीडिंग होना।
  • पेट के निचले हिस्से, बीच में या दोनों तरफ लगातार होने वाला दर्द, चाहे ब्लीडिंग।
  • जरूरत से ज्यादा प्यास लगना, शौच (मूत्र) में कमी या पूरा दिन शौच (मूत्र) न होना।
  • शौच (मूत्र) के समय जलन या दर्द, तेज बुखार के साथ सिर-दर्द।
  • 101.50° फारेनहाइट से तेज बुखार
  • हाथ-पांव और आंखों में अचानक भारी सूजन, धुंधली नजर, अचानक वजन बढ़ना।
  • नजर धुंधलाना या दो-दो चीजें दिखना (कुछ समय तक)।
  • तेज सिर दर्द (लगातार दो-तीन घंटे)
  • खूनी डायरिया

 

 

 

 

 

 

 

 

 

उसी दिन फोन करें (अगली सुबह यदि रात को तकलीफ हो) :-

  • मूत्र के साथ रक्त आना
  • हाथों-पैरों व आंखों में सूजन
  • जलन के साथ मूत्र आना
  • बेहोशी 
  • कोल्ड या फ्लू के लक्षणों के बिना तेज बुखार
  • जी मिचलाना व उल्टी होना (गर्भावस्था के बाद के दिनों में)
  • मूत्र का गहरा रंग, मल में पीलापन या पीलिया के लक्षण

डॉक्टर अपने हिसाब से व लक्षणों के हिसाब से आपको बुलाना चाहेंगे इसलिए आपको पहले ही इस प्रोटोकाल के विषय में पूछ लेना चाहिए। याद रखें कि कई बार कोई लक्षण न दिखने के बावजूद आप बेचैनी या थकान महसूस कर सकती हैं। यदि एक-दो दिन ध्यान देने के बावजूद थकान न मिटे तो डॉक्टर को दिखाएं। हो सकता है कि आपमें खून की कमी हो या शरीर में किसी तरह का संक्रमण हो। जैसे ‘यूटीआई‘, बिना किसी लक्षण के भी अपना काम करते रहते हैं, जब भी किसी तरह का शक हो, डॉक्टर को अवश्य दिखाएं।

ये भी पढ़ें-गर्भावस्था में हल्की ब्लीडिंग सामान्य है

अनदेखा ना करें पेट के निचले हिस्से की ऐंठन को

गर्भावस्था के समय ब्रेस्ट में होने वाले सभी बदलाव सामान्य हैं

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।