कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में डर का माहौल बना हुआ है। इस वायरस की वजह से हजारों लोगों ने अब तक अपनी जान भी गवां दी है तो वहीं कई लोग इस बीमारी से लड़ रहे हैं।
हिंदुस्तान में भी इस वायरस ने अपनी जगाह बनाना शुरू कर दी है, जिसके चलते भारत के कई राज्यों में मॉल, स्कूल, ऑफिस बंद कर दिए गए हैं। इन सबसे यही कहाजा सकता है कि यह बीमारी मामूली नहीं है। अब ऐसे में इस बीमारी को लेकर खबरे आ रही हैं कि इस पर फिल्म बनाने की तैयारी की जा रही है। लेकिन बता दें हॉलीवुड में 9 साल पहले ही इस तरह की बीमारी को लेकर फिल्म बन चुकी है, जिसका नाम ‘कंटेजियन’ है। इन दिनों इस फिल्म को लोगों द्वारा खूब डाउनलोड किया जा रहा है क्योंकि इस फिल्म दिखाई गई कहानी आजकल की स्थिति से हूबहू है।  
‘कंटेजियन’ (Contagion) फिल्म को डायरेक्ट स्टीवन सोडरबर्ग ने किया था। फिल्म में हूबहू वही दिखाया गया था, जो इस समय पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। फिल्म में कोरोना जैसा ही एक वायरस दिखाया गया था, जिसके चलते कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं। सिर्फ यही नहीं फिल्म में दिखाया गया है कि ये वायरस के फैलने का कारण सूअर और चमाकादड़ का मीट है। कुछ रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है कि कोरोना वायरस भी चमगादड़ के चलते फैला है। फिल्म की ये समानताएं इसे 9 साल बाद इतना पॉपुलर बन रहा ही हैं कि इसे हजारों लोग डाउनलोड कर रहे हैं। 
जब से लोगों को इस फिल्म के बारे में पता चला है तब से इस फिल्म के ट्रेलर की रीच भी काफी बड़ चुकी है यानी यूट्यूब पर जहां पहले इसको केवल 1 मीलियन बार देखा गया था वहीं अब 10 मीलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। आप भी देखिए-  
YouTube video
यह भी पढ़िए-