सामग्रीः

  • ताजे फल केला,
  • अनार, सेब,
  • खरबूजा,
  • आम,
  • लीची (1 बड़ा कप),
  • वनीला आइसक्रीम 2 स्कूप,
  • बान-बान बिस्किट 4,
  • 1 डेयरी मिल्क चाॅकलेट।

विधि-

  1. पहले बाउल में सारे कटे हुए फल डालें, उसके उपर थोड़ी पिघली हुई वनीला आइसक्रीम डालें।
  2. बान-बान बिस्कुट के चूरे को डालें तथा थोड़ी आइसक्रीम डालकर फ्रिज में सेट करने के लिए रख दें।
  3. सर्व करते वक्त डेयरी मिल्क चाॅकलेट खुरच कर डालें।