सर्व- 2-3,तैयारी में समय- 10 मिनट,बनने में समय- 45 मिनट (धूप में रखने के बाद बनने तक का समय)
सामग्री-
- बची हुई पूरियां -20 ग्राम
- नारियल का चूरा-1/2 कप
- बूरा-100 ग्रा.
- मगज-1 छोटा चम्मच
- बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूटस -1/2 कप
- शहद -आधा कप
विधि-
1-सबसे पहले बची हुई पूरियों को किसी चैड़ी थाली में रखकर हल्के कपड़ें से ढककर धूप में, कड़क होने तक सुखा लें ।
2- अब एक थाली में सारी सामग्री डालकर मिक्स करें। हल्के हाथों से दबा-दबाकर लड्डू बना लें। आप चाहें तो इसमें पिस्ता भी डाल सकती हैं।
ये लड्डू स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हैल्दी भी रहेंगे और बची हुई पूरियाें का भी सही इस्तेमाल हो जाएगा।
ये भी पढ़ें-
फेस्टिवल पर ट्राई करें ये लो कैलोरी इंडियन ट्विस्टेड मिठाइयां
अपने डेजर्ट को बनाएं चॉकलेटी…ट्राई करें हॉट चॉकलेट सॉस रेसिपी
संतरे के इस सीजन में बनाएं ऑरेंज योगर्ट
