आपको बता दें कि 18 अक्टूबर को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में दो लड़कों के पास खुद को सुरक्षित करने का मौका था। वहीं चार लड़कों को दो टीमों में बांटा गया था। एक टीम में सिद्धार्थ डे और पारस थे जबकि दूसरी टीम में अबु मलिक और असीम रियाज थे। लड़कियों को तय करना होगा कि वह किस टीम को बचाएंगी। जो भी टीम इस मुकाबले में जीत जाएगी वह नॉमिनेशन से तुरंत सुरक्षित हो जाएगा। वहीं इसी टास्क में लड़कियां अपनी पसंद की जिस टीम को बचाना चाहती थी उसे सेफ करते हुए दूसरी टीम को हटाने की कोशिश कर रही थीं। इसी दौरान आरती सिंह, पारस और सिद्धार्थ डे के ऊपर कई चीजें डाल रही थीं। आरती का साथ शहनाज भी दे रही थीं। आरती शुरुआत में सिद्धार्थ डे के गुदगुदी करने लगीं। इसके बाद सिदार्थ डे ने आरती पर भद्दा कमेंट कर दिया। सिद्धार्थ डे का यह कमेंट सुनते ही आरती को गुस्सा आ गया और वह उन्हें खरी खोटी सुनाने लगीं।
सिदार्थ डे का भद्दा कमेंट जब आरती ने सिदार्थ शुक्ला को बताया तो उन्हें काफी गुस्सा आया। इसके बाद सिदार्थ शुक्ला ने सिद्धार्थ डे से कहा, ‘तुमने जो कहा है वो तुम्हारी सोच दिखाया है। अगर तुम बाहर होते तो तुम्हारा मुंह तोड़ देता।’ इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला और सिद्धार्थ डे का झगड़ा और बढ़ जाता है। यहां तक कि सिद्धार्थ आरती से कहते हैं ‘जितनी भी लड़कियां वहां खड़े होकर यह सब सुन रही थी और तहजीब की बात करती हैं तो एक लड़की के लिए कैसे यह बातें सुन ली?’
ये भी पढ़े-
