स्वच्छ भारत की शपथ:

कार्यक्रम की शुरूआत हमेशा की तरह स्वच्छ भारत की शपथ के साथ हुई। बता दें कि हमारा उद्देश्य न सिर्फ महिलाओं को इंज्वॉय कराएं बल्कि उन्हें अपने घर, आसपास, अपने शहर और देश को कैसे स्वच्छ रखा जाए। महिलाओं ने शपथ ली कि वे केवल अपने घर की ही साफ सफाई नहीं बल्कि आस-पास की जगह और शहर को भी साफ रखने में अपना सहयोग करेंगी और साथ ही लोगो को भी स्वच्छ भारत के लिए प्रोत्साहित करेंगी। इसके अलावा बच्चों को भी वातावरण के महत्व के बारे में बताएंगी और उसे स्वच्छ रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने में भी प्रोत्साहित करेंगी।

ब्लीच का सही इस्तेमाल:

मेकआर्टिस्ट श्वेता भूटानी ने इवेंट के दौरान महिलाओं को स्किन से संबंधित कई जरूरी टिप्स दिए। साथ ही उन्होंने ब्लीच को लेकर भी महिलाओं के कई मिथ को दूर किया। उन्होंने बताया कि किस तरह ब्लीच हमारी स्किन पर काम करता है। साथ ही इसे कितने दिनों के अंतराल में करना चाहिए। यही नहीं श्वेता भूटानी ने बताया कि हम रोजाना कुछ घरेलू चीजों का प्रयोग कर अपनी स्किन को कैसे बेहतरीन और चमकदार बना सकते हैं।  

‘डाबर फेम ब्लीच’ ने चुने तीन खूबसूरत चेहरे:

इवेंट के ब्रांड पार्टनर ‘फेम ब्लीच’ ने महिलाओं को उनके स्किन टोन के अनुसार ब्लीच के बारे में बताया। इसके साथ ही वहां आई हुई महिलाओं का फ्री में ब्लीच किया। साथ ही ‘डाबर फेम’ ने तीन चेहरों को चुना और उन्हें टिप्स एंड गिफ्ट्स भी दिए। चुनी गई महिलाओं के नाम हैं सीमा गिरधर, प्रभुजीत कौर, रौजी।
 

रैंप पर बिखेरा जलवा:

‘गृहलक्ष्मी क्वीन’ बनने के लिए महिलाओं में जबरदस्त कम्पटीशन देखने को मिला। हर कोई खुद को एक-दूसरे से बेहतर दिखने की होड़ में लगी थी। रैंप पर सभी का गजब का कॉन्फिडेंस देखने को मिला। यही नहीं जजेस को सबसे ज्यादा प्रभवित करके सभी को पीछे छोड़ती हुए ‘गृहलक्ष्मी क्वीन’ बनी मीनू। वहीं फर्स्ट रनरअप रहीं शिखा। वहीं इवेंट में मिसिज टैलेंटेड का खिताब जीता शबीना ने, मिसिज फैशनिस्टा बनीं सुशीला अग्रवाला, मिसिज चटरपटर संगीता सिंघल, मिसिज स्टाइलिश बनीं बबिता गुप्ता, मिसिज क्रिएटिव सुनीता अग्रवाल, मिसिज पॅाजिटिव अनीता कैले, मिसिज एक्टिव रितु अग्रवाल, मिसिज वंडर वुमेन बनीं आंचल अग्रवाल बनीं। इसके साथ ही मिस सांच का खिताब नीतू ने जीता।