बॉलीवुड से अक्सर फ़िल्म रिलीज के वक्त स्टार कास्ट अजमेर शरीफ की चौखट पर माथा टेकने पहुँचते हैं। अपनी गायकी से शोहरत हासिल करने वाले हिमेश रेशमिया अजमेर शरीफ़ गए अपनी हीरोइन फराह करीमी के साथ। वहां उन्होंने फिल्म तेरा सुरूर की सफलता के दुआ मांगी। इस दौरान वहां हिमेश को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया। हिमेश ने दरगाह पर चादर भी चढ़ाई।  फिल्म 11 मार्च को रिलीज़ होगी जिसमे हिमेश के अलावा नसीरुद्दीन शाह ,शेखर कपूर ,मोनिका डोगरा, कबीर बेदी हैं। फिल्म का निर्देशन किया है शॉन आरन्हा ने।

फिल्म ‘आपका सुरूर’ का सीक्वल है

हिमेश की यह फिल्म 2007 में आई ‘आपका सुरूर’ का सीक्वल है। इस फिल्म में हिमेश रेश्मिया और एक्ट्रेस फराह करीमी लीड रोल में हैं। इनके अलावा फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, शेखर कपूर, मोनिका डोगरा, कबीर बेदी और शेरनाज पटेल जैसे सितारे भी अहम किरदार में नजर आएंगे। टी-सीरीज और एचआर म्यूजिक लिमिटेड के प्रोडक्शन बैनर तले निर्माणाधीन यह फिल्म 11 मार्च 2016 को रिलीज होगी।

जब बुर्का पहन दरगाह पहुँचे थे हिमेश

 

आपको बता दें कि साल 2007 में फिल्म “आपका सरुर” के समय तो हिमेश ने हद ही पाक कर दी थी, वह बुर्का पहनकर अजमेर शरीफ दरगाह पर पहुँच गए थे। लोगों ने इसका विरोध भी किया था। इसके बाद हिमेश को सभी से माफी भी मांगनी पड़ी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

देंखे इस फिल्म का ट्रेलर –

YouTube video

 

 बॉलीवुड की ताजा तरीन खबरों को पढ़ने के लिए यहां किल्क करें –