Bangles for Karwa Chauth: करवा चौथ कुछ ही दिनों में आने वाला है, जिसका इंतजार अधिकांश महिलाएं बेसब्री से कर रही हैं। ये विवाहित जोड़ों के लिए एक ऐसा त्योहार है जिसमें पत्नियां अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। कई क्षेत्रों में सिर्फ विवाहित ही नहीं बल्कि अविवाहित महिलाएं भी अपने होने वाले जीवनसाथी के लिए व्रत रखती हैं। इस दिन को खास बनाने के लिए महिलाएं कई दिन पहले से तैयारियां शुरू कर देती हैं। वे डेकोरेशन, पूजा की थाली, ड्रेस, मेकअप, मैचिंग ज्वेलरी और चूड़ियां खरीदती हैं। किसी भी सुहागन के लिए चूड़ियों का विशेष महत्व होता है। चूडि़यां आपकी ड्रेस और खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। लेकिन कई महिलाएं अपनी चूड़ियों के डिजाइन और फैशन ट्रेंड को लेकर कंफ्यूज रहती हैं। तो चलिए इसमें हम आपकी मदद कर देते हैं और बताते हैं कि इस करवाचौथ पर आप किन यूनिक और स्टाइलिश चूड़ियों के डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं।
लटकन ट्रिपलेट

करवाचौथ पर अधिकांश महिलाएं लाल जोड़ा पहनना पसंद करती हैं। यदि आप भी इस करवाचौथ पर लाल साड़ी या लहंगा पहनने का विचार कर रही हैं तो गोल्डन लटकन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। लाल रंग की प्लेन वेलवेट की चूड़ियों के साथ मोतियों से जड़े गोल्ड टोन वाले ट्रिपलेट सेट आपकी खूबसूरती और लुक में चार चांद लगा सकते हैं। ध्यान रहे कि ट्रिपलेट में लटकन लगे हों।
मल्टीकलर बैंगल सेट
करवाचौथ पर अपने ड्रेस के अनुसार मल्टी कलर बैंगल्स सेट का भी चुनाव कर सकती हैं। मल्टी कलर की चूड़ियां आप प्लेन आउटफिट के साथ भी मैच कर सकती हैं। ये आपके लुक को यूनिक बना सकती हैं। मल्टीकलर की चूड़ियों को हाइलाइट करने के लिए इसके बीच और किनारों पर, गोल्ड, मोती या कुंदन के जड़ाऊ कड़े शामिल करें। ये मल्टीकलर सेट लगभग 24 चूड़ियों का बनवाया जा सकता है।
राजस्थानी राजपूती बैंगल्स
राजस्थानी राजपूती बैंगल्स आपके ओकेजन के लिए बिल्कुल परफेक्ट च्वॉइस हो सकती है। ये ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ बहुत अच्छी तरह से मेल खाते हैं। ये चूड़ियां एक्रेलिक की बनी होती हैं जो वजन में हल्की लेकिन जड़ाऊ वर्क वाली हो सकती हैं। ये चूड़ियां सीप की वजह से चमकदार होती हैं जिसमें फूल प्रिंट होता है। इन चूड़ियों में कुंदन वर्क शामिल किया जाता है तो आपके करवाचौथ लुक को बढ़ाने में मदद कर सकता है।
बिडेड चूड़ियां

बिडेड चूड़ियां देखने में भले ही सिंपल लगती हैं लेकिन ये आपके लुक को एलीगेंट बना सकते हैं। बिडेड चूड़ियों को अन्य प्लेन या मल्टीकलर की चूड़ियों के साथ जोड़ा जाता है। ये चूड़ियां काफी चौड़ी और हैवी होती हैं जिसे गोल्ड की चूड़ियों के साथ भी पहना जा सकता है। इन चूड़ियों का चुनाव सिल्क की साड़ी और हैवी सूट के साथ किया जा सकता है।
पिकॉक डिजाइन चूड़ियां
चूड़ियां का डिजाइन एवं स्टाइल समय के साथ बदलता रहता है। इस करवाचौथ पर आप पिकॉक डिजाइन की चूड़ियों का चुनाव कर सकते हैं। ये आजकल ट्रेंड में हैं और आपकी हर ड्रेस के साथ मैच कर जाती हैं। पिकॉक डिजाइन चूड़ियां अधिकतर कड़े के तौर पर आती हैं इसलिए आप इन्हें सिंपल और प्लेन चूड़ियों के साथ आगे पीछे लगाकर मैच कर सकते हैं। वैसे मार्केट में इनका बना-बनाया सेट भी मिल जाता है जिसे आप अपनी पसंद के रंग का ले सकते हैं।
