बजट ट्रैवलिंग के फ़ायदे
बजट ट्रैवलिंग की सबसे ख़ास बात यह है कि इससे अच्छी ट्रिप हो जाती है और खर्च का ज़्यादा दबाव भी नहीं आता है।
Budget-Friendly Trips: भारत एक ऐसा देश है जहां घूमने के लिए हर तरह के पर्यटन स्थल मौजूद हैं। इस देश में बहुत सारी ऐसी जगहें हैं जहां पर हम बजट में घूम सकते हैं। इसी क्रम में मैं आप लोगों को कुछ सस्ती और अच्छी जगहों के बारे में बताने वाला हूँ ताकि बजट ट्रेवेलिंग के लिहाज़ से सहूलियत मिल सकें और आप अपने आने वाली आगे की यात्राओं को अच्छे से कर पायें। बजट ट्रैवलिंग की सबसे ख़ास बात यह है कि इससे अच्छी ट्रिप हो जाती है और खर्च का ज़्यादा दबाव भी नहीं आता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में जो अच्छी होने के साथ बजट ट्रैवलिंग के लिए भी जानी जाती हैं।
गोवा

गोवा देश का एक अभूत ही लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। इस जगह को लेकर लोगों के मन में यह बात बैठी हुई है कि यह बहुत महंगी जगह है पर ऐसा नहीं है। गोवा एक ऐसा पर्यटन स्थल है जहां पर आपको हर तरह के होटल और रिज़ॉर्ट मिल जाते हैं, जो लोग बजट ट्रैवलिंग करना चाहते हैं उनके लिए हॉस्टल भी। इसलिए, इस जगह पर देश दुनिया से लोग अपनी छुट्टियों को एंजोय करने के लिए आते हैं। यह अपने खूबसूरत समुद्री किनारों, पर्यटन स्थलों और समुद्री किनारों के लिए जाना जाता है।
पांडिचेरी
भारत में बजट ट्रिप के लिहाज़ से आप पांडिचेरी भी जा जा सकते हैं। यह घूमने के लिहाज़ से एक आकर्षक जगह है। इस जगह पर आप अपने बजट के मुताबिक़ ठहरने और खाने की जगहों का चुनाव कर सकते हैं। इस जगह पर आपको हॉस्टल, होमस्टे और होटल आदि के विकल्प मिल जाते हैं जहां आप अपनी सुविधा और सहूलियत के हिसाब से जगहों का चुनाव कर सकते हैं। इस जगह पर आपको बहुत ही बड़ा समुद्री किनारा मिलेगा, घूमने के लिए बहुत सारे पर्यटन स्थल मिलेंगे और फ़्रेंच कल्चर।
गोकर्ण

गोवा जो लोग घूम चुके होते हैं उनके लिए अगला विकल्प गोकर्ण घूमने का होता है। यह जगह भी गोवा की ही तरह बहुत ही सुंदर और ख़ास है लेकिन इस जगह पर भीड़ कम है, यह गोवा के मुक़ाबले काफ़ी शांत है। सबसे अच्छी बात यह कि यह घूमने के लिहाज़ से काफ़ी बजट फ़्रेंड्ली भी है। यदि आप बजट का प्लान बनाते हैं तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस जगह पर ठहरना और खाना दोनों ही अच्छा और सस्ता है। इस जगह के शांत समुद्री किनारे आपको अच्छा लगेंगे। इस जगह पर आकर आप कई पौराणिक मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे।
ऋषिकेश

ऋषिकेश एक ऐसी जगह है जो अपने यहाँ आने वाले सैलानियों को तरह तरह के विकल्प देती है। इस जगह पर कोई धर्म के लिए आता है, कोई अध्यात्म के लिए, तो कोई साहसिक पर्यटन के लिए। यह जगह घूमने के लिहाज़ से काफ़ी अच्छी और सस्ती है। इस जगह पर घूमने और देखने के लिए काफ़ी कुछ है लेकिन लोग सबसे ज़्यादा दिलचस्पी यहाँ होने वाली साहसिक गतिविधियों में दिखाते हैं। इस जगह पर आप राफ्टिंग, कैंपिंग और ट्रेकिंग का भरपूर आनंद ले सकते हैं। इस जगह पर आपको कई प्राचीन मंदिर, लोकप्रिय कैफे और आश्रम मिलेंगे। इस जगह पर बंजी जंपिंग, फ्लाइंग फॉक्स और माउंटेन बाइकिंग का भी आप आनंद ले सकते हैं।
दार्जिलिंग

दार्जिलिंग हमारे देश का एक बहुत की अच्छा और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। इस जगह पर लोग घूमने और मौसम का मज़ा लेने के लिए आते हैं। अच्छी बात यह कि इस जगह पर ठहरने और खाने पीने के हर तरह के विकल्प मौजूद हैं जिसकी वजह से बजट ट्रिप के लिए भी यह जगह काफ़ी अनुकूल बन जाती है। इस जगह पर आप मौसम का भरपूर मज़ा लेने के साथ साथ चाय के तरह तरह के स्वाद का भी मज़ा ले सकते हैं। यह एक ऐसी जगह है जो पूरी दुनिया में अपने चाय बागान के लिए जानी जाती है। इसलिए, आप यहाँ के मौसम, यहाँ के चाय के बाग़ान, यहाँ के पर्यटन स्थलों का भरपूर मज़ा ले सकते हैं। दार्जिलिंग में घूमने और देखने के लिए काफ़ी कुछ है।
मैक्लोडगंज

मैक्लोडगंज भारत के राज्य हिमाचल में स्थित एक बहुत ही लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। इस जगह पर देश विदेश से सैलानी घूमने अथवा अपनी छुट्टियाँ बिताने के लिए आते हैं। इस जगह पर आपको शुद्ध वातावरण, प्राकृतिक सुंदरता और ख़ूबसूरत पहाड़ देखने को मिलेंगे। साथ ही इस जगह पर घूमने आदि के लिए भी काफ़ी कुछ है जिसमें मुख्य रूप से झरने, मंदिर और मठ शामिल हैं। इस जगह पर आपको कई पौराणिक मंदिर और मठ देखने को मिल सकते हैं। यह जगह काफ़ी ख़ूबसूरत है और बजट ट्रैवलिंग के लिहाज़ से काफ़ी अनुकूल भी।
सिक्किम

सिक्किम हमारे देश का एक बहुत ही ख़ूबसूरत राज्य है। यह पूरी दुनिया में अपने पर्यटन स्थलों के लिए जाना जाता है। इस जगह पर आकर आप प्रकृति के ख़ूबसूरत नज़ारों, तरह तरह के जानवरों, कलकल करती नदियों, मन को मोहती झीलों और खूबसूरत झरनों की ख़ूबसूरती को जी भर देख सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह कि यह जगह काफ़ी ख़ूबसूरत और सस्ती भी है। इस जगह पर आपको आपके बजट में होटल और खाने पीने की सुविधा मिल जाती है। यदि आप बजट ट्रिप का प्लान बनाते हैं तो सिक्किम एक बहुत ही अच्छा विकल्प है।
वाराणसी
वाराणसी को इस धरती पर स्थित दुनिया का सबसे प्राचीन शहर कहा जाता है। इस जगह पर आकर आप घूमने के साथ साथ अपनी धार्मिक आस्था को भी ज़ाहिर कर सकते हैं। इस जगह पर पवित्र गंगा के साथ साथ सैकड़ों घाट और मंदिर मौजूद हैं। बनारस की गलियों और घाटों पर घूमते हुए आपको एक बहुत ही ख़ूबसूरत अहसास होता है। सबसे अच्छी बात यह कि इस जगह पर घूमने में ज़्यादा पैसा भी नहीं खर्च होता है। इस जगह पर कई अच्छे और सस्ते होटल मौजूद हैं, धार्मिक यात्रा पर आने वाले ज़्यादातर लोग आश्रम आदि में भी रुकते हैं।
कसोल

कसोल हिमाचल का बहुत ही ख़ूबसूरत पर्यटन स्थल है। यह अपने आपमें प्रकृति की ख़ूबसूरती और तरह तरह की जैव विविधता को समेटे हुए है जो बाहर से आए सैलानियों को कैम्पिंग, ट्रेकिंग और हाइकिंग का ख़ूबसूरत विकल्प देता है। इस जगह पर आपको देशी विदेशी हर तरह के सैलानी मिल जाएँगे। इस जगह पर ज़्यादातर लोग सोलो ट्रैवलिंग के लिए आते हैं। इस जगह पर आपको तरह तरह के कैफ़े आदि भी मिल जाते हैं। इस जगह पर भीड़भाड़ से दूर आप एक अच्छा समय बिता सकते हैं।
उदयपुर

राजस्थान में स्थित उदयपुर हमारे देश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में गिना जाता है। यह एक बहुत ही सुंदर और बजट फ़्रेंड्ली जगह है। इस जगह को अपनी राजस्थानी संस्कृति और झीलों के लिए जाना जाता है। इस जगह पर आपको झीलों का जो सौंदर्य देखने को मिलेगा वह कहीं और शहयद ही मिले। इस जगह पर आकर आप घूमने के साथ साथ राजस्थान की कला को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं।
