लहसुन को छिलना लगता है मुश्किल, तो आजमाएं ये आसान ट्रिक्स: Garlic Peeling Hack
Garlic Peeling Hack

Garlic Peeling Hack: किचन में कुछ काम ऐसे होते हैं, जिनको करना किसी आफत से कम नहीं होता। इसके अलावा इन कामों को करने से हर कोई डरता है। ऐसे ही एक चीज है लहसुन। लहसुन को छिलना हर किसी को मुसीबत भरा लगता है। इस काम को करने के लिए अच्छे खासे वक्त की जरूरत होती है। अगर सुबह सभी के लिए टाइम से नाश्ता तैयार करना हो और वक्त की कमी हो, तो लहसुन को छिलने के बारे में सोचना ही बोझ लगता है।

इसका स्वाद सब्जी को और भी लाजवाब बना देता है। ऐसे में आप अपनी हर सब्जी में इसका इस्तेमाल करना चाहती हैं, लेकिन इसे छिलने के लिए वक्त नहीं मिल रहा, तो आप कुछ आसान हैक्स ट्राई कर सकती हैं। आइए आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ आसान हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आप आसानी से मिनटों में लहसुन की ढेरों कलियां छिल सकती हैं। 

बेलन की मदद से छिलें

Garlic Peeling Hack
peel with a rolling pin

आप आसानी से लहसुन को छिलने के लिए बेलन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हो सकता है ये आपको अटपटा लग रहा हो, लेकिन ये सच हैं। इसके लिए एक साफ किचन काउंटर पर अपने लहसुन को साफ कपड़े पर बिछा लें और इसपर रोटी की तरह बेलन को चलाएं। ऐसे कि आप रोटी बेल रहे हैं। इस पर 2-3 बार बेलन चलाएं। आपके लहसुन छिल जाएंगे। 

गर्म पानी की मदद से छिलें

आप गरम पानी की मदद से भी लहसुन को आसानी से छिल सकते हैं। इसके लिए आपको एक बड़े बाउल में गरम पानी डालना है। अब इसके अंदर लहसुन की कलियों को डालकर छोड़ दें। 5 मिनट के बाद इन्हें पानी से निकालें और फिर इसे आप फटाफट छिल सकते हैं। इससे छिलके लूज हो जाते हैं। ये बहुत ही आसान तरीका है। 

छुरी की मदद से करें छिलके साफ

Clean the peels with the help of a knife
Clean the peels with the help of a knife

ऐसे तो ये बहुत ही पुराना तरीका है, लेकिन ये बहुत ही कारगर है। इसके लिए लहसुन की कलियों की टिप को छुरी की मदद से काटें और छिलकों को निकाल लें। इससे काफी तेजी से आपके सारे लहसुन छील जाएंगे।

बट्टे से कुचलकर छीलें

इसके अलावा आप एक बट्टे से लहसुन को कुचलकर उसके छिलकों को आराम से साफ कर सकते हैं। इस तरीके से लहसुन बहुत ही जल्दी छिल जाते हैं। 

ऊपरी हिस्सा काटकर छिलें

इस हैक को भी आप आजमा सकते हैं। इसमें आपको एक पूरी लहसुन का गांठ लेनी है और इसके ऊपरी हिस्से को चाकू से काट लें। इसके बाद गांठ से सारी लहसुन की कलियों को अलग करके आप फटाफट छिल पाएंगे। 

यह भी देखें-छोटी हाइट की लड़कियां भी दिखेंगी लंबी, ऐसे स्टाइल करें सिंपल कुर्ती: Short Height Girl Fashion Tips

माइक्रोवेव की मदद से काम होगा आसान

microwave tips
Work will be easy with the help of microwave

आपको जानकर शायद हैरानी होगी कि आप माइक्रोवेव की मदद से भी लहसुन के छिलकों को आसानी से छील सकते हैं। इसके लिए आपको लहसुन की कलियों को 30 सेकेंड के लिए माइक्रोवेव में पकाना है। इससे आपके लहसुन थोड़े से भुन जाएंगे और इनके छिलके निकल जाएंगे। इसके बाद एक बर्तन में इन्हें शेक करें। इससे बिना किसी मेहनत के ही सारे छिलके साफ हो जाएंगे। 

मेरा नाम वंदना है, पिछले छह वर्षों से हिंदी कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हूं। डिजिटल मीडिया में महिला स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन, बच्चों की परवरिश और सामाजिक मुद्दों पर लेखन का अनुभव है। वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं और नियमित...