जानिए रामायण की सीता की लव स्टोरी, कैसे दीपिका को मिला उनका प्यार: Dipika Chikhlia Story
Dipika Chikhlia Story

Dipika Chikhlia Story: 80 और 90 के दशक में आया चर्चित रामायण शो आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। इस शो को लोग आज भी इंटरेस्ट के साथ देखना पसंद करते हैं और रामानंद सागर की रामायण में लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी हुई है। शो मे अरुण गोविल ने श्री राम और दीपिका चिखलिया ने मां सीता का किरदार निभाया था और इन्हें इतनी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली कि आज भी यह दोनों उसी नाम से पहचाने जाते हैं।

दीपिका चिखलिया अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रही हैं और उन्हें सबसे ज्यादा पहचान रामायण में निभाए अपने सीता के किरदार से मिला है। रियल जिंदगी में उन्होंने हेमंत टोपीवाला से शादी किया और आज हम आपको उनकी इंटरेस्टिंग लव स्टोरी से रूबरू करवाते हैं।

दीपिका चिखलिया की अनोखी प्रेम कहानी

दीपिका चिखलिया के रियल लाइफ राम की बात करें तो वह हेमंत टोपीवाला हैं, जो पेशे से एक बिजनेसमैन है और एक कॉस्मेटिक ब्रांड श्रृंगार के मालिक भी रह चुके हैं। दोनों ने 1991 में शादी रचाई थी। इन दोनों की मुलाकात फिल्म सुन मेरी लैला के सेट पर हुई थी और यहां से इनके बीच मोहब्बत का सिलसिला शुरू हुआ।

डेब्यू फिल्म में मिला प्यार

ये फिल्म दीपिका की डेब्यू फिल्म था और इसके एक सीन के दौरान उन्हें श्रृंगार ब्रांड के काजल का ऐड करना था। जब सीन शूट किया जा रहा था उस समय हेमंत भी वहीं पर मौजूद थे। वह अपने विज्ञापन को सूट होते हुए देखना चाहते थे और सेट पर दोनों की इसी तरह से मुलाकात हुई। उस समय हेमंत की पढ़ाई चल रही थी और वह अपने पापा के बिजनेस में हाथ बंटा रहे थे।

दिल में उठी प्यार की चिंगारी

अपनी पहली मुलाकात के बाद दीपिका और हेमंत फिर से अपने-अपने कामों में लग गए लेकिन यह दोनों ही अपने बीच हुई मुलाकात को भुला नहीं पा रहे थे। इसके बाद यह दोनों एक बार फिर एक ब्यूटी पार्लर में एक दूसरे से टकरा गए। फिर यह एक दूसरे से कॉमन फ्रेंड के जरिए भी मिले। दोस्त के साथ मुलाकात के समय इन दोनों ने एक दूसरे के साथ 2 घंटे का समय बिताया और यहीं से इनके प्यार की शुरुआत हुई।

पेरेंट्स की परमिशन से शादी

एक दूसरे के साथ समय बिताने के बाद इन्होंने पूरा जीवन साथ निभाने का फैसला लिया और इस बारे में अपने परिवार को जानकारी दी। पेरेंट्स को बताने के बारे में दोनों ने इंगेजमेंट कर ली और अपनी मुलाकात के सिर्फ 7 महीने बाद यानी 22 नवंबर 1991 को शादी कर ली।

कपल की है 2 बेटियां

दीपिका चिखलिया और हेमंत टोपीवाला अपनी जिंदगी में बहुत खुश हैं और इन दोनों के जीवन में दो बेटियां हैं और उनके साथ ये अपना समय बिताते हुए नजर आते हैं। एक्ट्रेस की बेटियों के नाम जूही और निधि हैं और जिस तरह से अपनी एक्टिंग के दौर में दीपिका फेमस थी उसी तरह आज भी अपनी सादगी के लिए पहचानी जाती हैं।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...