बॉलीवुड अभिनेत्रियों का ये ट्रेडिशनल लुक, खूबसूरती में चार चांद लगा देगा: India Traditional Looks
India Traditional Looks

बॉलीवुड अभिनेत्रियों का ये ट्रेडिशनल लुक, खूबसूरती में लगाएगा चार चांद

बॉलीवुड अभिनेत्रियां कई मौकों पर वेस्टर्न से लेकर इंडियन आउटफिट में अपने जलवे दिखा चुके है।

India Traditional Looks: बॉलीवुड हसीनाएं अपने फैशन सेंस और लुक के लिए सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। बॉलीवुड अभिनेत्रियां कई मौकों पर वेस्टर्न से लेकर इंडियन आउटफिट में अपने जलवे दिखा चुके है। आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियों के ट्रेडिशन लुक दिखाएंगे, जिससे आप किसी फंक्शन के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

यह भी देखे-गर्मियों में मिंट ग्रीन कलर को इस तरह करें स्टाइल: Summer Green Style

India Traditional Looks: अनन्या पांडे

अभिनेत्री अनन्या पांडे इस मोरपंखी हेवी वर्क वाले लहंगे में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। अनन्या के लहंगे को लाइट कलर से डिज़ाइन किया गया है। अगर आप भी फंक्शन में सोबर लुक चाहती हैं, तो मनीष मल्‍होत्रा के इस डिज़ाइनर लहंगे को जरूर ट्राई करें।

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने पिछले दिनों अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें उन्होंने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी हैं। इस एम्ब्रॉइडेड साड़ी में प्रियंका बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साड़ी के साथ प्रियंका ने स्ट्रैपलेस ब्लैक ब्लाउज़ कैरी किया है। लुक में एक्सपेरिमेंट करते हुए प्रियंका ने एक्सेसरीज़ के लिए डायमंड इयररिंग्स पहनी हैं।

दिशा पाटनी

इंस्टाग्राम पर अपने बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज के लिए फेमस दिशा पाटनी भी ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी खूबसूरत नजर आती हैं। अगर आप किसी फंक्शन में कुछ हैवी कपड़े नहीं पहनना चाहती हैं, तो दिशा की तरह लाइम ग्रीन ट्रेडिशनल ड्रेस पहन सकती हैं, जिसमें बारिक कढ़ाई की गई है।

भूमि पेडनेकर

भूमि ने इन तस्वीरों में सफेद कलर का डिज़ाइनर लहंगा पहना है, जिसमें भूमि के ब्लाउज़ पर हैवी वर्क किया गया है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में सिज़लिंग पोज देते हुए फोटोज़ क्लिक करवा रही हैं। भूमि ने लहंगे के साथ हैवी ज्वेलरी पहन कर अपने इस लुक को कंप्लीट किया है।

मौनी रॉय

India Traditional Looks
India Traditional Looks-Mouni Roy

मौनी रॉय ने ट्रेडिशनल लुक में फोटोशूट कराया है। तस्वीरों में मौनी ने हैवी एम्ब्रॉइडरी लहंगा पहना है। मौनी के लहंगे का रंग ग्रे है, जिसमें वो बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। अभिनेत्री ने लहंगे के साथ डार्क रेड कलर की लिपस्टिक लगाई हुई है, जो उनके इस लुक में चार चांद लगा रहा हैं।

सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा पर यह व्हाइट सूट काफी खूबसूरत लग रहा है। नेट वाला फुल स्लीव्स व्हाइट जैकेट बेहद खूबसूरत है। सूट पर व्हाइट कलर के धागे की एंब्रॉयडरी से इसकी खूबसूरती और भी बढ़ गई है। सोनाक्षी ने अपने इस सूट के साथ एंब्रॉयडरी वाला नेट दुपट्टा और प्लाजो पेयर किया हैं।

करिश्मा तन्ना

Karishma Tanna
India Traditional Looks-Karishma Tanna

अगर आप चिकनकारी वर्क की शौकीन हैं, तो आपको करिश्मा तन्ना का यह आउटफिट भी काफी पसंद आएगा। करिश्मा ने चिकनकारी मिरर वर्क वाला सफेद सूट पहना है, जिसे उन्होंने प्लेन प्लाजो और मिरर वर्क वाले हैवी दुपट्टे के साथ पेयर किया है।

आलिया भट्ट

Alia Bhatt Look
India Traditional Looks-Alia Bhatt Look

आलिया भट्ट वेस्टर्न से लेकर इंडियन आउटफिट्स में भी काफी खूबसूरत नज़र आती हैं। इस सिल्क साड़ी में आलिया के हुस्न से नज़र हटाना हर किसी के लिए मुश्किल हो रहा है। आलिया ने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए साड़ी के साथ गोल्ड ज्वेलरी को बालों में गजरे के साथ स्टाइल किया हैं, जो उनके ट्रेडिशनल लुक में निखार ला रहा हैं।

बिपासा बसु

Bipasha Basu
Bipasha Basu Looks

बॉलीवुड में बिपाशा बसु हमेशा से अपने हॉट अंदाज के लिए फेमस रही हैं, लेकिन बिपाशा ट्रेडिशनल कपड़े में भी काफी खूबसूरत नजर आती हैं। आप फंक्शन के लिए बिपाशा बसु की ये ब्लैक साड़ी ट्राई कर सकती हैं। बिपाशा ने अपने लुक को हैवी मेकअप और गोल्ड ज्वेलरी से कंप्लीट किया हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...