Haldi Decoration Ideas: किसी की भी जिंदगी में उनकी शादी उनके लिए सबसे बड़ा और खास दिन होती है। इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि कई लड़कियां अपने बचपन से ही शादी के ख्वाब देखती हैं। देखा जाए तो भारत में शादी यानिकि विवाह को एक त्योहार की ही तरह मनाया जाता है। चारों ओर शहनाई की गूंज, मेहमानो की चहल-पहल और ढेर सारी रस्में, ये सब एक शादी को बेहद खास बनाती हैं। भारत की विवाह परंपराओं में लगन लेखन से लेकर विदाई और उसके बाद पगफेरे तक कई रस्में होती हैं, जिनमे वर और वधू पक्ष दोनो ही प्रतिभाग करते हैं। ऐसी ही बेहद जरुरी रस्मों में हल्दी की रस्म भी अति आवश्यक है।
पहले के समय में हल्दी को सिर्फ एक रस्म की तरह मनाया जाता था, लेकिन बीते कुछ समय से फिल्मी ट्रेंड्स के अनुसार हल्दी की रस्म, हल्दी फंक्शन में तब्दील हो गई है। आज लोग स्पेशली अपनी शादी की तरह ही हल्दी की ड्रेस से लेकर हल्दी की वेन्यू वगैरह की तैयारी करते हैं। हर कोई चाहता है कि उसकी हल्दी फंक्शन में बेहतरीन बैकड्रॉप हो, ताकि वो अपनीबॉलीवुड अंदाज वाली फोटोज क्लिक करवा सके। ऐसे में अक्सर आपको डेकोरेशन के आइडियाज को लेकर काफी कन्फ्यूजन होता होगा। अगर आप बजट फ्रेंडली हल्दी की डेकोरेशन के कुछ बेहतरीन आइडियाज जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िएगा।
बजट फ्रेंडली हल्दी डेकोरेशन आइडियाज
ससुराल गेंदा फूल !!

अगर आप कम बजट में भी एक दम फिल्मी डेकोरेशन करना चाहते हैं, तो ध्यान रखें आप बहुत कम बजट में गेंदे के फूल से एक सुंदर और शानदार डेकोरेशन कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस थोड़े से गेंदे के फूलों की और एक सुंदर से बैकड्रॉप क्लॉथ की जरूरत है। आप अपने घर की छत या हल्दी के वेन्यू पर एक दीवार पर बैकड्रॉप वाला प्लेन कपड़ा लगा दें। अब इस कपड़े के ऊपर, आप गेंदे के फूलों की लड़ियां सीधी सीधी डाल सकते हैं वहीं आप इससे जाल भी बना सकते हैं। आगे बैठने के लिए एक राजस्थानी चौकी रखी जा सकती है। इस तरीके से काफी एलिगेंट दिखने वाली सिंपल गेंदा थीम तैयार हो जायेगी जहां आप अपनी फर्स्ट क्लास पिक्चर्स क्लिक करा सकती हैं। साथ ही आप गेंदे के अलावा कुछ अन्य एलिमेंट्स लगाकर और भी ज्यादा टिपिकल डेकोरेशन आइडिया आजमा सकते हैं।
आ पिया पतंगी इश्क लड़ाएं…..
इसके अलावा आप पतंग के इस्तेमाल से भी बेहतरीन हल्दी बैकड्रॉप तैयार कर सकते हैं। अगर आपके घर के आंगन में कोई गार्डन या फिर लॉन है, तो आप इसी ओपन एरिया को हल्दी वेन्यू के तौर पर चुन सकते हैं। आप किसी प्लेन वॉल पर कलरफुल काइट्स को खूबसूरती से लगा सकते हैं, वहीं इसके अलावा अगर आपके घर के आंगन में कोई पेड़ है, तो आप पतंगों को उस पेड़ से लटकाकर और उसी तने के नीचे एक तख्त या सोफा डालकर बेहद सुंदर हल्दी डेकोर कर सकती हैं।
राजस्थानी थीम

आज के समय में राजस्थानी रॉयल थीम सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग में है। दरअसल स्टेट ऑफ कलर्स के नाम से जाने वाले राजस्थान के कलर्स आपकी हल्दी डेकोरेशन को काफी खास बना देते हैं। अगर आप भी अपनी हल्दी को बेहद रॉयल और एलिगेंट टच देना चाहती हैं, तो कुछ राजस्थानी डेकोर पीसेज जैसे कठपुतली, डेकोरेटिव छतरी, बांधनी और लहरिया प्रिंट के पर्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं। पीतल की परांत में सिटिंग अरेंजमेंट से यह बैकड्रॉप और भी खास हो जायेगा।
मटकी की चटकी
अगर आपके पास हल्दी की डेकोर की तैयारी के लिए उचित समय है, तो आप कुछ पुरानी फलों की क्रेड्स और अलग अलग साइजेस की मटकियों से कमाल कर सकती हैं।
हल्दी टेक्स्ट के साथ ये जादुई जाल
काफी ट्रेंडिंग स्टाइल्स में से एक इस आइडिया में आप एक लकड़ी की तख्ती पर गेंदे और अन्य फूलों की मदद से हल्दी लिखकर एक बेहद खास दिखने वाला बैकड्रॉप इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह भी देखे-इन नुस्खों से कान के दर्द और खुजली से मिलेगी निजात: Ear Infection Remedies
टोकरी का रॉ लुक

आजकल हर फंक्शन में अक्सर लोग रॉ लुक को पसंद करते हैं, ऐसे में आप टोकरी के रॉ लुक से अपनी हल्दी बैकड्रॉप में चार चांद लगा सकते हैं। इसके लिए आप अलग अलग साइज की टोकरियां को अलग अलग तरीके से इंस्टाल कर इस्तेमाल कर सकती हैं। कुछ टोकरियों में फूल भरकर तो कुछ को वॉल हैंगिंग या झूमर की तरह लटकाकर आप इस रॉ लुक से अपनी हल्दी डेकोर में जान डाल देंगे।
बनाना लीव्स
भारत के दक्षिणी क्षेत्रों में बनाना लीव्स यानिकि केलों के पत्तो को काफी शुभ माना जाता है, ऐसे में अगर आप दक्षिणी भारत के इस शुभ एलिमेंट को अपनी डेकोर में जोड़ना चाहती हैं, तो यह बेहतरीन आइडिया रहेगा। केले के पत्तों को आपस में जोड़कर तैयार किए गए बैकड्रॉप पर गेंदे और अन्य फूलों से बनी लड़ियां आपकी डेकोर में चार चांद लगा देंगी।
