रोड ट्रिप का खूबसूरत एहसास
लोग यहाँ के पर्यटन स्थलों के साथ-साथ रास्तों का भी भी भरपूर लुत्फ़ उठाते हैं, यही कारण है कि पिछले कुछ सालों में रोड ट्रिप का चलन काफ़ी बढ़ा है और अब तो यह काफ़ी ज़्यादा की जा रही है।
10 Best Road Trips of India: हमारे देश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इस बात को हम सब समझते हैं। यहाँ के जंगल, पहाड़, नदी, झरने और समुद्र अपने यहाँ आने वाले सैलानियों को एक अलहदा अहसास कराते हैं। यही कारण है कि हर दिन हमारे देश में लाखों की संख्या में लोग घूमने, टहलने और जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए आते हैं। लोग यहाँ के पर्यटन स्थलों के साथ-साथ रास्तों का भी भी भरपूर लुत्फ़ उठाते हैं, यही कारण है कि पिछले कुछ सालों में रोड ट्रिप का चलन काफ़ी बढ़ा है और अब तो यह काफ़ी ज़्यादा की जा रही है। भारत में अच्छी ख़ासी सड़कों का संजाल है, हर महत्वपूर्ण शहर एक दूसरे से कोनेक्टेड है।
इन शहरों के बीच में आने वाले सुंदर परिदृश्य और यात्रा का रोमांच जब मिलता है तो एक अलग ही तरह की अनुभूति होती है। इन जगहों को बाइक अथवा कार से एक्सप्लोर करने का जो मज़ा और रोमांच है वह किसी और तरीक़े से नहीं मिल सकता, इसलिए मैं आज आप लोगों को दस ऐसी रोड ट्रिप के बारे में बताने वाला हूँ जहां पर जाकर आप पूरी तरह से रोमांचित हो उठेंगे।
दिल्ली टू लेह, रोड ट्रिप

दिल्ली से लेह की यात्रा करना है किसी का सपना होता है। साहसिक पर्यटन में दिलचस्पी रखने वाले लोग कम से कम एक बार तो इस जगह पर जाना ही चाहते हैं। दिल्ली से लेह तक का रोड ट्रिप थोड़ा मुश्किल और चुनौती भरा तो है लेकिन इस दौरान आने वाले हिमालय के जो परिदृश्य आते हैं वह आपकी यात्रा के रोमांच को कई गुना बाधा देता है। इस ट्रिप में आप नदी, पहाड़ झरनों से होकर गुज़रते हैं। आपका सामना अच्छी और ख़राब दोनों ही तरह की सड़कों से होता है। आप कई तरह के हाईवे से गुज़रते हो, एक हज़ार किमी का सफ़र ताक्रिबन 25 घंटे में पूरी करते हो तो लगता है अब जीवन में और क्या ही चाहिए।
दिल्ली टू स्पीति, रोड ट्रिप

स्पीति घाटी एक ऐसी जगह है जहां पर दुनिया के सबसे दूरदराज और सबसे ऊंचे गांव स्थित हैं। इन गाँवो तक पहुँचना और यहाँ रह रहे लोगों के साथ कुछ दिन ठहरकर समय व्यतीत करना किसी सपने से कम नहीं होता पर यहाँ तक पहुंचने का रास्ता इतना चुनौतिपूर्ण और दुर्गम है कि आपका सपना कई बार टूटता है। बावजूद इसके हर बाइकर्स का सपना सपना स्पीति घाटी से होकर जाने वाली ऊँची और संकरी उन सड़कों से गुज़रने का होता है, जो खतरों से भरी हुई है। क्योंकि इन रास्तों पर डर से कहीं ज़्यादा रोमांच है। इस जगह पर जाने ले लिए 2 रूट्स हैं। जिसे हम दिल्ली-शिमला-स्पीति मार्ग या तो दिल्ली-मनाली-स्पीति मार्ग के रूप में जानते हैं। यह 730 किलोमीटर का सफ़र आप तक़रीबन 17 घंटे में पूरा कर सकते हैं।
चंडीगढ़ टू कसोल रोड ट्रिप

कसोल हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि हमारे देश का एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है, जो की बाइकिंग, कैम्पिंग और ट्रेकिंग जैसी एडवेंचर जैसी ऐक्टिविटीज़ के लिए जाना जाता है। इसलिए इस जगह पर लोग दूर-दूर से आते और खीरगंगा, चायल, तोश घाटी, मलाणा और मैजिक वैली में जाकर हाइकिंग और ट्रेकिंग करते है।
हिमाचल का यह छोटा सा गाँव पूरी दुनिया में अपनी हिप्पी संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है और देश में हर बैकपैकर के लिए स्वर्ग है। ऐसे में यदि आपको प्रकृति से प्यार है तो चंडीगढ़ से कसोल की रोड ट्रिप करना बिल्कुल भी नहीं भूलना चाहिए। यह रूट पूरी तरह से प्रकृति के मनोरम और खूबसूरत नजारों से भरा हुआ है। इस दौरान आपको ताक्रिबन 273 किलोमीटर की ड्राइव करनी होगी और आप यह यात्रा लगभग 8-9 घंटे में पूरी कर लेंगे।
जयपुर टू जैसेलमैर रोड ट्रिप

राजस्थान में रोड ट्रिप करना जितना रोमांचक होता है उससे भी कहीं ज़्यादा चुनौतिपूर्ण। कई जगहें तो ऐसी हैं जहां पर बढ़ते हुए दूर-दूर तक कोई बसावट ही नहीं नज़र आती है। बावजूद इसके राजस्थान की संस्कृति और सुंदरता का गवाह बनाने के लिए जयपुर से जैसेलमैर रोड ट्रिप करनी चाहिए। जयपुर से जैसेलमैर के मार्ग में राजस्थान के कई रंग दिखाई देते हैं, यह रास्ता कई गाँव से होकर गुजरता है, इन जगहों पर आप राजस्थानी सभ्यता और संस्कृति के साथ वर्षों पुरानी विरासत को भी देख सकते हैं। इस यात्रा में आपको राजस्थानी खानपान का सवाल लेना बिल्कुल भी नहीं भूलना चाहिए। इस 555 किलोमीटर के सफ़र को पूरा करने के लिए लगभग 9-10 घंटे का समय चाहिए।
दिल्ली टू आगरा टू जयपुर रोड ट्रिप

भारत की प्रसिद्ध स्वर्ण त्रिभुज सड़क पर रोड ट्रिप से बड़ा रोमांच भला क्या ही हो सकता है। इस यात्रा में आप दिल्ली से आगरा और आगरा से जयपुर का सफ़र करते हैं। इस रोड ट्रिप में आप आगरा की ऐतिहासिक और समृद्ध विरासत आगरा के ताजमहल को देखते हुए जयपुर पहुचेगें। यह यात्रा काफ़ी आरामदेह और मज़ेदार होती है क्योंकि यह रूट यमुना एक्सप्रेसवे से होते हुए जाता है जो पूरी तरह से क्लीन और स्मूथ है। इस यात्रा में पहाड़ी रास्तों जैसा ख़तरा अथवा चुनौतियाँ नहीं होती हैं। दिल्ली से आगरा और से जयपुर के बीच ताक्रिबन आप 449 किलोमीटर का सफ़र लगभग 6-7 घंटे में पूरी करते हैं।
हैदराबाद टू हम्पी रोड ट्रिप

हम्पी एक धार्मिक नगर है जोकि अपने पर्यटन के साथ-साथ यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल के रूप में देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। यही कारण है कि हम्पी के लिए हैदराबाद से सड़क मार्ग से यात्रा करने की इच्छा हर किसी के दिल में रहती है। यदि आप इस जगह की यात्रा करते हैं तो निसंदेह आप इंडिया की बेस्ट रोड ट्रिप्स करने का रोमांच प्राप्त कर सकते है। इन दोनों नगरों के बीच के परिदृश्य इतने ख़ूबसूरत हैं कि लोग अपने फ्रेंड्स के साथ बाइकिंग करके या फिर अपनी फैमली के साथ कार से जाना पसंद करते है। हैदराबाद से हम्पी जाने के लिए कई रूट्स है, लेकिन रायचूर या कुरनूल के माध्यम पहुँचना सही रहता है। इस यात्रा में 385 किलोमीटर का सफ़र आप लगभग 9-10 घंटे में पूरा करते हैं।
लेह मनाली रोड ट्रिप

लेह मनाली रोड ट्रिप करना है किसी के बस की बात नहीं है पर जो लोग करना चाहते हैं वह इस चुनौती को भी अपनी यात्रा के रोमांच की बदौलत आसान बना देते हैं। आपको बता दूँ कि लेह मनाली हाईवे कोई साधारण सड़क मार्ग नहीं है, यह एक बजरी सड़क है, जिस पर गाड़ी चलाना आसान नहीं होता पर यह ट्रिप लाहौल और स्पीति की खूबसूरत घाटियों से होकर गुजरती है। लेह मनाली हाईवे का 479 किलोमीटर लंबा और विस्मयकारी मार्ग कई तरह की चुनौतियों से भरा हुआ है। यदि आप इस रूट पर रोड ट्रिप के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इस रूट पर चलते समय सभी तरह की आवश्यक सावधानी बरतनी होगी। यह 479 किलोमीटर का सफ़र लगभग 10-12 घंटे में पूरा किया जा सकता है।
चेन्नई टू पांडिचेरी रोड ट्रिप

चेन्नई से पांडिचेरी तक जाने का जो रास्ता है वह पूरी तरह से हरे भरे ख़ूबसूरत परिदृश्यों से भरा हुआ है। इस रास्ते से होकर रोड ट्रिप करना आपके जीवन का सबसे बेहतरीन अनुभव हो सकता है। चेन्नई टू पांडिचेरी रोड ट्रिप के दौरान आपको प्राकृतिक छटा के साथ साथ ख़ूबसूरत समुद्र तटों के शानदार दृश्य भी देखने को मिलते हैं जोकि आपको रोमांच से भर देंगे। इस यात्रा के दौरान कई सारे ढाबे भी मिलते हैं, जहां पर खाना खाना आपको अच्छा लगेगा। इस 158 किलोमीटर के सफ़र को पूरा करने में लगभग 3-4 घंटे का समय लगता है।
शिलॉन्ग टू चेरापूंजी रोड ट्रिप

नार्थ इंडिया रोड ट्रिप के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहों में शुमार की जाती और बात शिलोंग टू चेरापूंजी रोड ट्रिप की हो तो बात ही फिर क्या कहना। यह एक बहुत छोटी मगर ख़ूबसूरत रोड ट्रिप है, जिसपर हर कोई अपने दोस्तों और परिवार के साथ जाना चाहता है और चेरापूंजी के ख़ूबसूरत वातावरण और मौसम का लुत्फ़ उठाना चाहता है। यह 55 किमी लम्बी ट्रिप बारिश की रिमझिम फुहारों, बादलों की धुँध, तमाम गुफाओं और झरनों के बीच से होकर गुजराती है।
गुवाहाटी टू तवांग रोड ट्रिप

तवांग रोड को देश के सबसे चुनौतिपूर्ण और ख़तरनाक रास्तों में गिना जाता है। ऐसे में गुवाहाटी से तवांग रोड की ट्रिप करना कितना चुनौतिपूर्ण और रोमांच से भरा हो सकता है इसका अंदाज़ा सहज ही लगाया जा सकता है। यह ट्रिप दोस्तों के साथ करने के लिहाज़ से काफ़ी अच्छी हो सकती है। इस 566 किमी लम्बी ट्रिप में आप अपने दोस्तों के साथ बर्फ से ढके पहाड़, प्रकृति के लुभावने दृश्य आदि को देखते हुए बौद्ध संस्कृति से परिचित हो सकते हैं।
