कौन हैं धीरूभाई की बेटियां जो देती हैं सुंदरता में सेलेब्स को मात: Dhirubhai's Daughter
Dhirubhai's Daughter

Dhirubhai Ambani’s Daughter: गुजरात के एक छोटे से गांव से निकलकर धीरूभाई अंबानी ने बिजनेस की दुनिया में बहुत नाम कमाया और आज उनकी बदौलत अंबानी परिवार देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर प्रसिद्ध है। मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बारे में तो सभी लोग जानते हैं लेकिन उनकी दो बहने नीना और दीप्ति के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है।

ये लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन खूबसूरती के मामले में अच्छे अच्छे सेलेब्स को मात देती हैं। आज हम आपको बताते हैं यह कौन है और कहा रहती और किन परिवारों के साथ इनके संबंध हैं।

यह भी देखे-मां-बाप की तरह बॉलीवुड में नाम नहीं कमा पाईं ये 6 एक्ट्रेसेस: Flop Star Kids

Dhirubhai’s Daughter: दीप्ति सालगांवकर

Dhirubhai's Daughter
Dhirubhai’s Daughter-Deepti Salgaocar

दीप्ति सालगांवकर की शादी राज सालगांवकर के साथ हुई है और वह अपने पूरे परिवार के साथ गोवा में रहती हैं। दोनों की मुलाकात एक ही बिल्डिंग में रहने के दौरान हुई थी। जानकारी के मुताबिक धीरूभाई अंबानी उषा किरण सोसाइटी की 22 वीं मंजिल पर रहते थे और इसी बिल्डिंग में वासुदेव सालगांवकर अपने परिवार के साथ रहते थे। उनके बेटे राज और मुकेश अंबानी की उम्र एक जैसी थी इसलिए दोनों के बीच दोस्ती हो गई। इसके बाद दीप्ति और राज एक दूसरे को पसंद करने लगे और इनकी शादी हो गई। राज और दीप्ति के दो बच्चे हैं जिनका नाम इशिता और विक्रम है। इशिता की शादी नीरव मोदी के भाई से हुई है। अंबानी परिवार के हर फंक्शन में दीप्ति के परिवार को देखा जा सकता है।

नीना कोठारी

Dhirubhai's
Nina Kothari

धीरूभाई अंबानी की बेटी नीना की शादी 1986 में वीरभद्र कोठारी के साथ हुई थी। दोनों की एक बेटी और बेटा है। बेटी का नाम नयनतारा और बेटे का नाम अर्जुन कोठारी है। साल 2019 में अर्जुन की शादी आनंदिता से हुई थी और नयनतारा की शादी केके बिरला के पोते शमित से हुई है। धीरूभाई अंबानी की दोनों बेटियां लाइमलाइट में भले ही ज्यादा ना रहती हों लेकिन इनकी लाइफ स्टाइल भी अंबानी परिवार की तरह लग्जरियस ही है। सोशल मीडिया पर भी ये चर्चा में बने रहते हैं और इन्हें अंबानी परिवार से जुड़े हर इवेंट में स्पॉट किया जाता है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...