Dipika Kakar Pregnancy: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर जोड़ी है और इन दोनों की केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद करते हैं। टेलीविजन के अलावा यह कपल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहता है और यहां ढेर सारे फैंस उन्हें फॉलो करते हैं। जल्दी ही कपल के घर पर नन्हे मेहमान का आगमन होने वाला है जिसके लिए दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। दीपिका कक्कड़ ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पहले किसी को जानकारी नहीं दी थी लेकिन अब यह दोनों इस बात को कंफर्म कर चुके हैं कि जल्द ही उनकी जिंदगी में नए मेहमान की एंट्री होगी।
Dipika Kakar Pregnancy:दीपिका ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

होली का त्योहार बॉलीवुड और टेलीविजन के सभी सितारों ने बहुत धूमधाम से मनाया है। दीपिका कक्कड़ भी यह त्यौहार अपने पति शोएब के साथ मनाती हुई नजर आईं। इस दौरान कपल एक दूसरे के साथ खूबसूरत अंदाज में नजर आया। एक्ट्रेस व्हाइट के चिकनकारी सूट में दिखाई दी वही शोएब ने भी इसी रंग का आउटफिट पहन रखा था। इस मौके पर एक्ट्रेस को अपने हाथों में गुलाब लिए बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया। एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर करते हुए सभी को होली की बधाई दी।
यूजर्स ने सुनाई खरी खोटी
दीपिका और शोएब इस समय अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे फेज को इंजॉय कर रहे हैं क्योंकि शादी के बाद एक्ट्रेस अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं। इंस्टाग्राम हैंडल से एक्ट्रेस ने होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की है जिनमें वह काफी खुश नजर आ रही हैं लेकिन लोगों ने उन्हें यहां ट्रोल करना शुरू कर दिया है। तस्वीरें एक्ट्रेस ने शेयर की है उन पर फैंस तो प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। शोएब को लेकर कुछ यूजर्स ने लिखा है कि वह मुसलमान होकर क्यों होली मना रहे हैं क्योंकि होली मुसलमानों का त्योहार नहीं होता। कुछ ट्रोलर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने दीपिका की प्रेग्नेंसी पर सवाल उठाए हैं और शादी के बाद धर्म बदलने की बात पर उन्हें ट्रोल किया है।
हेटर्स ने प्रेगनेंसी को बताया फेक
ससुराल सिमर का में अपने लीड रोल से घर-घर में फेमस हुई दीपिका कक्कड़ जल्द ही मां बनने वाली है लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनकी प्रेग्नेंसी को फेक बता रहे हैं। इस बात पर एक्ट्रेस का जमकर गुस्सा फूटा था और उन्होंने रोल करने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया था। यूट्यूब ब्लॉग के जरिए हेटर्स को करारा जवाब देते हुए दीपिका कक्कड़ ने कहा था कि मैं तो नौटंकीबाज हूं सर्टिफाइड नौटंकीबाज हूं बोलिए अब क्या बोलेंगे। आप लोग थोड़ा आगे बढ़िए, आप लोग मेरी प्रेगनेंसी के बारे में कमेंट कर रहे हैं। आपका कहना है मैं फेक बनी बंप बता रही हूं। आप एक प्रेग्नेंट महिला पर सवाल उठा रहे हैं ये कहा तक सही है।
मिसकैरेज झेल चुकी हैं दीपिका
दीपिका और शोएब ने प्रेगनेंसी की खबर को फैंस से छुपा कर रखा था और यह दोनों सोशल मीडिया पर ज्यादा नजर नहीं आ रहे थे क्योंकि वह इस बात को छुपाना चाहते थे। इन दोनों ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इससे पहले एक्ट्रेस मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं। एक्ट्रेस के साथ यह घटना 2022 के फरवरी और मार्च के समय में हुई थी जब वह 6 से 7 हफ्ते की प्रेगनेंट थी। इस वजह से उनकी हालत पर बुरा असर पड़ा था और वजन भी काफी बढ़ गया था। इस बार उन्होंने सोचा था कि फैंस को बता दें लेकिन बड़े बुजुर्गों के साथ डॉक्टर से भी इस चीज को रिवील ना करने के बारे में कहा था।
2018 में की थी शादी
दीपिका और शोएब ने एक साथ सीरियल ससुराल सिमर का में काम किया है और यहीं से इनके बीच दोस्ती और मुलाकात का दौर शुरू हुआ था। एक दूसरे को करीब 4 सालों तक डेट करने के बाद साल 2018 में कपल ने शादी कर ली थी। एक बार मिसकैरेज का दर्द झेल चुका कपल अब अपनी जिंदगी में नए मेहमान का स्वागत करने के लिए तैयार है।
