Shahid Kapoor cool avatar: शाहिद कपूर एक बार फिर अपने जबरदस्त कूल अवतार में नजर आए। स्टाइलिश कपड़े, चार्मिंग लुक और कॉन्फिडेंट एटीट्यूड के साथ उन्होंने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि फैशन और फुर्सत भरा अंदाज़ कैसे बखूबी निभाया जाता है। चाहे वो उनके सनग्लासेस हों या कैजुअल आउटफिट, हर चीज़ में उनका यूनिक स्टाइल झलक रहा था। उनका यह लुक युवाओं के लिए एक फैशन इंस्पिरेशन बन गया है।

