यह वह पड़ाव होता है जब वे बचपन से टीन एज की ओर बढ़ रहे होते हैं। अगर उम्र की बात की जाए तो 9 से 12 वर्ष के बीच के समय को प्री टीन एज कहा जाता है। इस उम्र के पड़ाव से पहले बच्चा अपने माता पिता की हर बात आंख बंद करके मानता है लेकिन जब इस ओर बढ़ने लगता है तो ना जाने क्यों उसका व्यवहार बदलने लग जाता है और यह बात बात पर गुस्सा और बहस करता है।
