अगर आपको हाई नेक कपड़े पसंद है तो आप हाई नेक बेल्ट टाइड सफेद टॉप के साथ आप एक अच्छी हाई वेस्ट जींस पहन सकती है। इसके साथ ही में थोड़ा सा मेकअप और खुल्ले बाल की जगह बन हेयर स्टाइल आपकी स्टाइल को और भी बेहतर बना देगा। आप व्हाइट टॉप को वॉश्ड ब्लू, ब्लैक या मरून जींस के साथ पहन सकती हैं।
