Posted inब्यूटी, स्किन

गर्मियों में हाथ-पैरों में बढ़ने लगा है कालापन? इस 1 नुस्खे से करें साफ, नहीं पड़ेगी क्रीम लगाने की जरूरत: Lighten Body Parts

How Can I Lighten My Tanned Skin Naturally: सर्दियों में लोग अक्सर धूप में बैठते हैं, जिसके कारण उनके हाथ-पैर काले पड़ने लगते हैं। ‌वहीं गर्मियों में भी टैनिंग की समस्या बहुत परेशान करती है। अगर शरीर को सही से ढाका ना जाए, तो धूप में जाते ही हाथ-पैर काले पड़ने लगते हैं। टैनिंग की वजह से स्लीवलेस और शॉर्ट ड्रेस पहनना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हर कोई पार्लर में जाकर महंगे ट्रीटमेंट लेने के बारे में ही सोचता है, लेकिन आप घर पर ही कुछ देसी चीजों की मदद से अपने हाथ-पैरों पर मौजूद कालेपन को दूर कर सकते हैं। 

Gift this article