Flesh-Eating Bacteria: पूरी विश्व अभी कोरोना के कहर से पूरी तरह उबर तक नहीं पाया है। वहीं, दूसरी तरफ जापान में एक नई बीमारी तेजी से पैर पसार रही है। जापान में एक बैक्टीरिया ने कहर मचाया हुआ है। इसे फ्लैश ईटिंग बैक्टीरिया (Flesh Eating Bacteria) के नाम से जाना जाता है। इस बैक्टीरिया की चपेट में आने से लोगों को स्ट्रेप्टोकोकल टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम (Streptococcal Toxic Shock Syndrome) नाम की खतरनाक बीमारी हो सकती है। ये इतनी गंभीर है कि इससे लोगों की जान भी जा सकती है।
