भारतीय संस्कृति में हर रिश्ते के अपने वैल्यू हैं। रिश्ते के हिसाब से रिश्तो को सम्मान भी दिया जाता है और उन्हें निभाया भी जाता है। यहां जीजा-साली, भईया-भाभी, देवर—भाभी, नंद-भाभी, सास-बहु और सबसे मजेदार रिश्ता देवरानी-जेठानी का होता है। जहां कई देवरानी-जेठानी में एक-दूसरे से बेहतर होने का कॉम्पटीशन चलता है।
