Posted inपेरेंटिंग

कभी-कभी क्यों बिगड़ जाते हैं अपनी मम्मी से रिश्ते

यह हर एक मां और बचपन से किशोर की दहलीज पर कदम रखने वाले बच्चों की कहानी है। इस उम्र में आकर हर बच्चा अपने माता-पिता की टोका टाकी से परेशान होता है और जवाब देने लगता है खास करके मां से इस उमर में ज्यादा दूरियां आने लगती हैं। बच्चे इस उम्र तक आते-आते पहचान जाते हैं कि किस तरह से वे अपनी जिद पूरी करवा सकते हैं और मायें इसलिए परेशान होती हैं क्योंकि बच्चा सुनता नहीं।

Gift this article