आईवीएफ या कोई अन्य फर्टीलिटी उपचार कराते समय चिंता महसूस होना आम बात है। अगर शुरूआती अवस्था में तनाव दूर न हो तो यह बाद में महिला और कपल्स के लिए मुश्किल का कारण बन सकता है। सबसे पहले आईवीएफ का फैसला, एक कपल के जीवन का बहुत बड़ा फैसला होता है। हालांकि यह उम्मीद की एक नई किरण लेकर आता है, लेकिन इसका अनुभव अपने आप में अलग होता है।
