आज कल ब्लैक आई लाइनर से ज्यादा कलर आई लाइनर का चलन शुरू हो गया है। वहीं जैकलिन भी अपनी आईज को बोल्ड और अट्रैक्टिव लुक देने के लिए ग्रीन आई लाइनर का इस्तेमाल किया है। जैकलिन ने न्यूड मेकअप के साथ ग्रीन लाइनर से अट्रैक्टिव लुक दिया है और साथ ही आई लेसेस का भी उपयोग किया है।
