फिशर मैन नाथर मार्टिन ने इस मछली को पकड़कर लोगों को बेहद हैरान कर दिया। इस मछली के मुंह के कई हिस्सों में दांत ही दांत हैं। स्थानीय भाषा में इस मछली को शीप्सहेड फिश कहकर पुकारा जाता हैं, जो खासतौर पर अटलांटिक महासागर के पास देखने को मिलती है। गौरतलब है कि साल 2018 में भी एक ऐसी ही मछली साउथ कैरोलिना में पाई गई थी।
