इंडिया रनवे वीक का पहला दिन इंटरनेशनल फेम के डिज़ाइनर बीबी रस्सेल के शो से शुरू हुआ था और शो के आखिरी दिन यानी तीसरे दिन इस फेस्विल के पांच साल पूरे करने पर पांच डिज़ाइनर्स ने फिनाले किया था। जहां पहले दिन अभिनेत्री नुसरत भरुचा और आशा नेगी डिज़ाइनर्स का कलेक्शन लेकर रैंप पर उतरीं, वहीं दूसरे दिन रैम्प पर समाज में जागरुकता लाने के उद्देश्य से स्टॉप एसिड अटैक्स की कैंपेनर लक्ष्मी अग्रवाल डिज़ाइनर आकाश के अग्रवाल के लिए रैंप पर उतरीं। वहीं, शो के तीसरे दिन करिश्मा तन्ना, सना खान, रागिनी खन्ना अलग-अलग डिज़ाइनर्स के लिए रैंप पर उतरीं। देखिए झलकियां-
