जब Smriti Mandhana और Harmanpreet Kaur ने तिरंगे के साथ तस्वीर में आत्मविश्वास और जीते की खुशी बयां की, तो भारत ने एक नया अध्याय खोला। यह सिर्फ खिताब की खुशी नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट की नई पहचान, समानता व प्रेरणा का सन्देश थी। पुरुष-टीम की यादों को ताज़ा करते हुए, उन्होंने भविष्य के लिए नए रिकॉर्ड सेट किए हैं।
