अगर सास के पास तजुर्बा है, तो बहू के पास आज के ज़माने की समझदारी है। ऐसे में हमें नई बहू को कुछ वक्त देना चाहिए, ताकि वो घर के माहौल को समझे और उसके मुताबिक खर्चा करें। दरअसल, सास बहू से बहुत सी अपेक्षााएं करने लगती है, जो गलत तो नहीं हैं मगर थोड़ा जल्दी ज़रूर है । ऐसे में बहू को वक्त देने में ही समझदारी है।
