Posted inरिलेशनशिप

ये आदतें बताती हैं कि आपका पार्टनर रिश्ते में कितना इनसक्योर है

रिश्ते में इनसिक्योरिटी ऐसा दीमक है, जो पति पत्नी के रिश्ते को अंदर ही अंदर खोखला करने लगता है। इनसेक्योर लोग बहुत आसानी से दूसरों से ईर्ष्या करने लगते हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनका साथी उनसे प्यार करता हैं। इनसेक्योर लोग हमेशा ईर्ष्या करने का कारण तलाशते रहेंगे। इन स्थितियों के बढ़ने पर आपके रिश्ते में धोखे की आशंका भी बढ़ सकती है।

Gift this article