कलर बाल देखने में तो अच्छा लगता ही है, साथ ही में आपको ट्रेंडी लुक भी देता है। आजकल काफी कलर बाल पसंद किया जा रहा है। लेकिन कलर कराने के बाद काफी समस्याएं सामने आती हैं, जैसे बालों का बेजान हो जाना और बालों के कलर का हल्का हो जाना। ऐसी समस्याएं सामने आने लगती हैं। इसलिए हमें बालों के कलर के बाद कुछ इस तरह से ध्यान रखना चाहिए।
