सिंगापुर दुनिया का सबसे ग्रीन शहर माना जाता है। सन् 1967 में सिंगापुर को गार्डन सिटी बनाने का लक्ष्य रखा गया था जिसके तहत शहर के प्लानर्स और आर्किटेक्टस ने उसी हिसाब से शहर की रूपरेखा तैयार की और उस प्रयास में कामयाबी भी हासिल की। साल 2006 में शहर में हरियाली का दायरा करीबन 50 फीसदी तक पहुंच गया था। इसके तहत साल 2008 से शहर की सभी ईमारतों को हरियाली से परिपूर्ण रखना अनिवार्य कर दिया गया।
