शादी दो दिलों के बीच के अटूट बंधन का नाम है। एक ऐसा रिश्ता जो स्वर्ग में ही तय कर दिया जाता है। ऐसा माना जाता है कि सगाई से लेकर शादी तक का समय भावी दुल्हन और दूल्हे के लिए एक अलग एहसास लेकर आता है। अपने होने वाले जीवनसाथी के साथ भविष्य की कल्पना सबके लिए एक सुखद अनुभूति होती है। एक लंबे इंतज़ार के बाद आप सगाई के बंधन में बंध गए हैं और अपनी ख़ुशी को पूरी दुनिया के साथ बांटने के लिए लालायित हो रहे हैं। आखिरकार, आपने इस पल का लंबा इंतजार किया है। तो, आपकी सगाई की घोषणा भी थोड़ी रचनात्मक और भावनात्मक ही होनी चाहिए।
