कैंकर सोर्स को एफ्थस अल्सर भी कहा जाता है। ये छोटे घाव होते हैं जो आपके मुंह के अंदर या आपके मसूड़ों के नरम ऊतकों पर उभर आते हैं। वे चोट पहुंचा सकते हैं, जिससे बात करना या खाना सामान्य से अधिक कठिन हो सकता है। लगभग एक या दो सप्ताह के बाद, अधिकांश नासूर घाव अपने आप ठीक हो जाते हैं। लगभग 5 में से 1 व्यक्ति को ये समस्या हो सकती है।
