Posted inबॉलीवुड

Bigg Boss 13 : खेसारी लाल यादव को इस डर के चलते निकाला गया घर से

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav ) इन दिनों ‘बिग बॉस’ को लेकर कफी चर्चा में हैं। बता दें खेसारी का सफर ‘बिग बॉस 13’ में ज्यादा नहीं था लेकिन इतने कम समय में भी खेसारी दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। बता दें कि ‘बिग बॉस’ के घर से खेसारी लाला का सफर खत्म हो गया है। उनके बेघर होने की जानकारी ‘बिग बॉस’ खबरी के इंस्टाग्राम पेज पर दी गई है।

Gift this article