Posted inएंटरटेनमेंट, बॉलीवुड

Bappi Lahiri’s Death: नहीं रहे मशहूर संगीतकार – गायक बप्पी दा, जानें उनका डिस्कों किंग बनने का सफर

हाल ही में स्वर कोकिला लता मंगेश्कर के निधन के बाद आज मशहूर गायक और संगीतकार Bappi Lahiri लाहिरी का निधन 69 साल की उम्र में हो गया है। मुंबई के क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में उन्होंने आखरी सांस ली। उन्‍हें ओएसए और चेस्‍ट इंफेक्‍शन था। उनका निधन मंगलवार रात को 11:45 बजे हुआ। हॉस्पिटल के डायरेक्‍टर […]

Posted inबॉलीवुड

जानें बप्पी लहड़ी के इनता सोना पहने के पीछे की असल वजह! फैमिली के इस सदस्य के पास उनसे भी ज्यादा गोल्ड

बॉलीवुड में वैसे तो कई सारे कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से लोगों के दिलों में राज किया है। मगर इनमें से कुछ ही सितारे ऐसे हैं जो ट्रेंड सेटर साबित हुए हैं। उन्हीं में से एक नाम है बप्पी लाहिड़ी। बप्पी ने बॉलीवुड में लंबा सफर तय किया। शुरुआत में तो उनके संगीत को काफी नापसंद भी किया गया मगर जैसे-जैसे समय बढ़ा उनके गाने सुने जाने लगे और कुछ गानों ने तो खलबली मचा दी। बप्पी लाहिड़ी के नाम के साथ 2 चीजें हमेशा जुड़ती आई हैं। पहला यूनिक म्यूजिक और दूसरा गोल्ड। बप्पी दा का गोल्ड से जो प्यार है वो किसी से छिपा नहीं है। उनके जन्मदिन पर हम बता रहे हैं कि आखिर बप्पी दा क्यों इतना सोना पहनते हैं।

Posted inएंटरटेनमेंट

अपने गानों और गोल्ड के लिए फेमस बप्पी लाहिरी अच्छे खाने के भी हैं शौक़ीन

‘डिस्को किंग के नाम से प्रसिद्ध बप्पी लाहिरी अपनी गोल्ड ज्वैलरी और ट्रेडमार्क सनग्लासेस के लिए आज भी मशहूर हैं। कुछ समय पहले उन्होंने बॉलीवुड डिस्को की थीम पर ‘बारबेक्यू नेशन के लिए एक ‘बारबेक्यू डिस्को भी लांच किया था और इसी मौके पर उनके फंस को ये भी पता चला था की बप्पी लाहिरी जितना शौक म्यूजिक का रखते हैं खाने पीने के भी उतने ही शौकीन है।

Gift this article