बप्पी लाहिड़ी का जन्म 27 नवंबर, 1952 को पश्चिम बंगाल में हुआ था। मात्र 21 साल की उम्र में बप्पी दा बॉलीवुड में संगीत देने लगे थे। उन्होंने साल 1973 में फिल्म नन्हा शिकारी से अपने करियर की शुरुआत की थी। बप्पी को पहली बार पहचान मिली साल 1976 में आई विशाल आनंद की फिल्म चलते-चलते से। फिल्म तो बॉक्स ऑफिस में कोई खास छाप नहीं छोड़ सकी, मगर फिल्म के गानों को खूब पसंद किया गया।
इसी के साथ बप्पी दा अपने करियर की पीक पर आए साल 1982 में आई मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म डिस्को डांसर से। फिल्म के गानों ने धमाल मचा दिया था। इसके बाद तो बप्पी लाहिड़ी सफलता का पर्याय बन गए. उन्होंने नमक हलाल, शराबी, हिम्मतवाला, साहेब, गुरू, घायल और रंगबाज जैसी फिल्मों में संगीत दिया। 2000 के बाद भी वे फिल्मों में सक्रिय हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने कम फिल्मों के लिए म्यूजिक दिया। उन्होंने टैक्सी नंबर 9211, द डर्टी पिक्चर, हिम्मतवाला, बद्रीनाथ की दुल्हनिया और वाए चीट इंडिया जैसी फिल्मों में गाने दिए हैं।
बप्पी लाहिड़ी सोने (गोल्ड) के लिए काफी पॉपुलर हैं। एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि वे इतना सोना क्यों पहनते हैं। बप्पी ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि- हॉलीवुड में एलविस प्रेस्ली सोने की चैन पहनते थे। मैं एलविस को बहुत पसंद करता था। मैं हमेशा ये सोचता था कि अगर मैं जीवन में खूब सक्सेसफुल होता हूं तो अपनी एक अलग छवि स्थापित करूंगा। मैं ये मानता हूं कि भगवान की ही लीला है कि मैं इतना सोना पहन पाया। सोना मेरे लिए लकी है। मगर इससे ज्यादा ताज्जुब की बात तो ये है कि बप्पी की वाइफ के पास उनसे भी ज्यादा सोना है। बप्पी के एफिडेविट में इस बात को मेंशन भी किया गया है। एफिडेविट की मानें तो उनके पास कुल 754 ग्राम का सोना है। वहीं उनकी वाइफ के पास कुल 967 ग्राम का सोना है। सिर्फ सोना ही नहीं बप्पी लाहिड़ी के पास चांदी भी बहुत है। बप्पी दा के पास 4.62 किलो की कुल चांदी है। वहीं उनकी पत्नी की बात करें तो उनके पास 8.9 केजी की कुल चांदी है। बप्पी अधिकतर लॉकेट पहनना पसंद करते हैं। उनके पास लॉर्ड गणेश की एक लॉकेट गले में हमेशा लटकी रहती है। इसके अलावा वे कुछ आकर्षक चैन और ब्रेस्लेट पहनते हैं।