बॉलीवुड में वैसे तो कई सारे कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से लोगों के दिलों में राज किया है। मगर इनमें से कुछ ही सितारे ऐसे हैं जो ट्रेंड सेटर साबित हुए हैं। उन्हीं में से एक नाम है बप्पी लाहिड़ी। बप्पी ने बॉलीवुड में लंबा सफर तय किया। शुरुआत में तो उनके संगीत को काफी नापसंद भी किया गया मगर जैसे-जैसे समय बढ़ा उनके गाने सुने जाने लगे और कुछ गानों ने तो खलबली मचा दी। बप्पी लाहिड़ी के नाम के साथ 2 चीजें हमेशा जुड़ती आई हैं। पहला यूनिक म्यूजिक और दूसरा गोल्ड। बप्पी दा का गोल्ड से जो प्यार है वो किसी से छिपा नहीं है। उनके जन्मदिन पर हम बता रहे हैं कि आखिर बप्पी दा क्यों इतना सोना पहनते हैं।
