हिन्दू धर्म में सदियों से ही हर व्रत, पूजा तथा धार्मिक अनुष्ठान आदि के उपरांत प्रसाद वितरण की प्रथा रही है। किस देवी-देवता को कौन से फल या मिष्ठान आदि का भोग लगना है तथा किस प्रसाद का वितरण करना है यह पहले से ही तय है। नवरात्रों में भगवती मां को काले चने व हलवे के प्रसाद का भोग लगाया जाता है। तथा कन्याओं एवं अन्य लोगों में प्रसाद के रूप में इस ही बांटा जाता है।
