Posted inहिंदी कहानियाँ

मुखौटे वाले नहीं नहीं – गृहलक्ष्मी कहानियां

आज उसका मन बल्लियों उछल रहा था। राजकुमार का पलंग झाड़ते हुए उसे एक बहुत अजीब सी अच्छी खुशी महसूस हुई। दोनों तकियों के गिलाफ उतारते और लगाते हुए हालांकि सांस भी चढ़ती जाती थी मगर ऐसी खुशी । ये वही खुशी थी जिसका वो सपना तब से देख रही थी जब से उसे महल की सफाई का जिम्मा मिला था।