सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन पर सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे प्रसारित होने वाला धारावाहिक ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ ने 500 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर शो के सभी कलाकारों एवं सदस्यों ने मिलकर एक बड़ा केक काटा और जश्न मनाया। अपनी दिलचस्प कहानी और दमदार एक्टिंग से दर्शकों को हमेशा ही आकर्षित किया है। छोटे पर्दे पर हमेशा ऐसा नहीं होता, जब कोई धार्मिक/ऐतिहासिक धारावाहिक इतने लंबे समय तक दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने में सफल रहें हो। इस शो ने कलाकारों के दमदार परफॉर्मेंस एवं दिलचस्प कहानी की बदौलत यह उपलब्धि हासिल की है। आपको बता दें कि इस धारावाहिक में भगवान हनुमान के जीवन की कहानी दिखाई गई है। किस तरह उन्होंने बचपन की बाधाओं को पार किया और भगवान राम के भक्त बने तथा अपनी पूरी जिंदगी उनकी सेवा में लगा दी। इस शो में कई दिलचस्प मोड़ आये, जिन्होंने दर्शकों को इससे बांधकर रखा। आइए देखें इस जश्न की कुछ तस्वीरें –
