कानों को मदहोश कर देने वाली विंड चाइम्स घर को सजाने का कार्य तो करती ही हैं साथ ही अपने साथ समृद्धि व सकारात्मक ऊर्जा को लेकर आती है। हालांकि विंड चाइम्स को लगाने से पहले अगर इस बात का ध्यान रख लें कि किस मैटीरियल की विंड चाइम्स, को किस दिशा में लगाया जाए तो उसका इफैक्ट ज़्यादा होता है। आइए जानें विंड चाइम्स के बारे में विस्तार से।
