Posted inदादी माँ के नुस्खे

नकसीर से हैं परेशान तो आजमाएं ये टिप्स

गर्मी के दिनों में नाक से खून बहने की समस्या हम में से कई लोगों को परेशान करती है। इस समस्या को ‘नकसीर’ के नाम से भी जाना जाता है। अगर आपकी नाक की एक तरफ से बिना चेतावनी के खून बहने लगता है, तो वह मौसम, शारीरिक व्यायाम, छींकें और सर्दी-जुकाम के कारण होता है। अगर आपकी उम्र 50 से अधिक है और आप अनवरत रूप से नाक से रक्त स्राव के शिकार हैं तो अपने रक्तचाप का परीक्षण कराएं, क्योंकि उच्च रक्तचाप रक्त पात्रों को हानि पहुंचाता है।

Gift this article