Posted inएंटरटेनमेंट

आलिया और सिद्धार्थ का खुल्लम-खुल्ला प्यार

हम कोशिश करते हैं की आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के अफेयर की चर्चा बंद करें मगर ये दोनों साथ में इतने क्यूट दिखते हैं की हम इन्हें इग्नोर नहीं कर सकते. हाल ही में हुए डब्बू रत्नानि के केलिन्डर 2016 के लॅान्च के मौके पर जब ये दोनों पहुंचे तो ऐसा लगा की ये दोनों लॅान्च पर नहीं, बल्कि डेट पर हों.

Posted inबॉलीवुड

डब्बू रत्नानी का स्टारी कैलेन्डर लॅान्च

डब्बू रत्नानी के कैलेन्डर्स हमेशा लाइमलाइट में होते हैं। इसकी शुरूआत उसी वक्त से हो जाती है जब वे अपने कैलेन्डर के लिए सेलिब्रिटीज़ का चयन शुरू करते हैं। मुंबई में कैलेन्डर 2016 के लॅान्च पर लगभग सभी बड़े फिल्मस्टार्स पहुंचे।

मेहमानों की लिस्ट में खासतौर से वे सेलिब्रिटीज़ शामिल थे जिन्हें इस कैलेंडर में जगह मिली है। डब्बू ने इस कैलेन्डर में 24 सितारों को शूट किया है। अब आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि यह मौका कितना ग्रैंड होगा।

वैसे कैलेंडर लॅान्च होने के पहले से ही इस कैलेंडर में शूट हुए सेलिब्रिटीज ने अपने ट्विटर एकाउंट्स पर भी इसके टीज़र का वीडियो पोस्ट कर दिया था.

देखें यहां लॅान्च की तस्वीरें…

Gift this article